पिछले दिनों एक विडियो वायरल हुआ जिसमे बिहार के
मुख्यमंत्री श्री नितीश कुमार किसी तांत्रिक से मिल रहे हैं |इस विडियो में वह
तांत्रिक नितीश कुमार को गले लगा रहा है और “ नितीश जिंदाबाद ” तथा “ लालू
मुर्दाबाद ”के नारे लगा रहा है | खूब चर्चा हुई इस विडियो की हमारे नेताओं ने भी
चर्चा की तथा मिडिया में भी चर्चा हुई | चर्चाएँ इसलिए हुई की नितीश और लालू जी के
गठबंधन के वावजूद नितीश जी के समीप कोई “ लालू मुर्दाबाद ” के नारे क्यों लगा रहा है और नितीश जी चुपचाप सुन रहें हैं | अभी
इशारों इशारों में मोदी साहब भी नालंदा के एक रैली में नितीश कुमार को लोक ....
तांत्रिक नितीश कुमार कहा | अर्थात इस विषय पर चुटकी लि उन्होंने |
इस
विषय को उठाने का मेरा मकसद कुछ बिन्दुओं
पर चर्चा करना है की आखिर नितीश जी उस तांत्रिक से मिलने क्यों गयें क्या वे
चुनावों में विजय हेतु किसी तांत्रिक का सहारा लेना चाह रहें हैं | अगर ये सत्य है
तो नितीश साहब की मानसिकता सही नहीं | हाँ अगर अपने किसी व्यक्तिगत कारण या श्रधा
वश मिलने गएँ हों तो कोई बात नहीं | दूसरी बात अगर तांत्रिक “ लालू मुर्दाबाद ” के
नारे लगा रहा है तो वह उसकी मर्ज़ी | वैसे भी तांत्रिक बहुत हीं मूडियल होतें हैं
कब किसे क्या कह दें या गाली गलौज कर दें कोई ठिकाना नहीं | वैसे वह तांत्रिक
विडियो में जिस प्रकार से नितीश जी को बार बार गले लगा रहा है उसे देख कर तांत्रिक
का नितीश जी के प्रति निश्चल प्रेम हीं
झलकता है |
![]() |
तीसरी
बात मोदी साहब का – मोदी जी भी इस चर्चित मुद्दे को चुनावों में भुनाना नहीं भूले
वे भी चुटकी लेने से बाज नहीं आयें | मोदी साहब सारा देश आपके तरफ उम्मीद भरी निगाह
से देख रहा है ख़ास कर बिहार जैसे राज्य | बिहार राज्य अपने विकास के लिए तरस रहा है | ऐसे में मोदी जी और यहाँ ( बिहार ) के अनेकों नेताओं
से बहुत अपेक्षा है | ख़ास कर अपने प्रधानमन्त्री जी से | और ऐसे में इस तरह की
छोटी छोटी बे मकसद बातों में रूचि दिखाना ठीक नहीं माननीय प्रधानमन्त्री महोदय |
उम्मीद
है बिहार का हर हाल में विकास होगा चाहे मोदी साहब की भाजपा जीते , नितीश जी की
पार्टी जीतें , लालू यादव की पार्टी जीते
या मांझी जी की पार्टी जीते |
जय
हिन्द जय भारत
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें